Best shirt for men | Attractive shirt for you |

Best shirt for men


Hello Friends! स्वागत है आपका मेरे वेबसाइट teenagerstylish.com में। तो शायद मुझे अच्छे से पता है की आप Shirts के बारे में A to Z जानना चाहते है, इसलिए यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है। क्योंकि इस पोस्ट में मैने आपके हर एक सवाल का जवाब दिया है। So let’s diving……

Note:-

If your language is different and you want to read this post in your language then you can auto translate this entire page into your language, something like this.

Follow this steps!

No.1- Question

Is it okay to wear shirts?

Shirts को ज्यादातर “Casual” और “Formal” अवसरों में पहना जाता है। और देखा जाए तो Shirts रोजाना पहनने के लिए भी एक सही “Option” है। क्योंकि आप सिर्फ एक ही Shirt को कई तरीके की Style के साथ पहन सकते है।


No.2- Question

Is a shirt a good present?

Yes! Shirt एक अच्छा उपहार है और वो इसलिए क्युकी Shirt को हर मौसम में पहना जा सकता है, और इसी लिए लोग Shirt को बहुत ही पसंद करते है।


No.3- Question

Is wearing tight shirts attractive?

Yes! आप टाइट Shirt को पहन कर एक “Attractive person” बन तो सकते हैं लेकिन आपका Body Type “Mesomorph” होना चाहिए, वरना आपका लुक बहुत ही गंदा लगेगा।

अगर आपको जानना है कि आपका “Body Type” क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पड़ सकते है।                Click:- How to Style according to your Body Types?


No.4- Question

What are the features of at shirt?

Shirts की विशेषताएं ये है की इसमें “Button” “Coller” होता है, और सबसे अच्छी बात यह है की इसमें ना तो चेन का इस्तेमाल किया जाता है और ना ही कोई बेकार क्वालिटी के कपड़े का। इसलिए एक Shirt कई-कई महीने तक चलती है।


No.5- Question

What is the best quality material for shirts?

Shirts के लिए सबसे अच्छे कपड़े तीन तरह के होते हैं।

  • Supima cotton (सुपीमा कपास)
  • Egyptian cotton (मिस्री कपास)
  • Linen (सनी)

यह तीन तरह के कपड़े बहुत ही “Comfortable” होते है और इसी वजह से यह तीन तरह के कपड़े “Popular” है, Shirt के लिए है।


No.6- Question

Which fabric is good for men?

अगर आप सबसे अच्छे कपड़े का Shirt ढूंढ रहे हैं, तो सबसे अच्छा कपड़ा होता है सुपीमा कॉटन। और यह कपड़ा मुलायम होने के साथ ही टिकाऊ भी होता है।


No.7- Question

How many types of shirts are available in occasion wear?

वैसे तो आपको मार्केट में कई तरह के Shirts मिल जाएंगे, लेकिन जो सबसे जरूरी Shirt है वो तीन तरह के है।

  • Casual shirts
  • Formal shirts
  • Party shirts

अब चलिए जानते है, की यह तीन तरह के Shirt किन अवसरों में पहनने चाहिए?


No.8- Question

When to wear casual shirt?

मान लीजिए की आप तैयार हो रहे है, और अब आप स्मार्ट दिखना चाहते है लेकिन ज्यादा नहीं, तो इस वक्त ये Casual shirts आपके लिए अच्छा रहेगा। और इस Shirt को आप दोपहर की दावत में भी पहन कर जा सकते है, साथ ही इसकी दो और खूबियां है, पहला यह है कि Casual shirt बाकी Shirts के मुकाबले सस्ती होती है, और दूसरा खूबी यह है कि इस Shirt को आप घर के अंदर भी पहन सकते है। क्युकी यह Shirt बहुत ही आराम दायक होता है।


No.9- Question

When to wear formal clothes?

Formal shirts फॉर्मल अवसरों के लिए बिलकुल सही होते है, जैसे की ( पुष्टिकरण, नामकरण, ईस्टर, शादियों, क्रिसमस ) जैसे अवसरों में पहन सकते है। और यह सुनने में थोड़ा सा अजीब है कि Formal shirts को उसकी महंगाई की वजह से भी पसंद किया जाता है। और अगर बात करें इसकी विशेषताओं की, तो देखिए इस Shirt को जो भी पहनता है उसे काफी स्टैंडर्ड सा महसूस होता है, क्युकी यह Shirt महंगा है।


No.10- Question

What makes a good party shirt?

कुछ चीज ऐसी होती है जिनका मकसद सिर्फ और सिर्फ एक ही होता है। ठीक वैसे ही इस Shirt का मकसद भी एक ही है, आपको बिना कंफ्यूज किए मैं आपको समझाता हूं की मैं क्या कहना चाहता हूं। दरअसल Party shirt उस Shirt को कहते है जो पूरे तरीके से सिल्क का हो। और सिल्क कपड़ा एक चमकीला कपड़ा है, इसलिए पार्टी में पहन कर जाने के लिए इस Shirt को सबसे बेस्ट Shirt माना जाता है।


No.11- Question

What color shirt is most versatile?

“White” यानी सफेद रंग की Shirt हर किसी के पास होनी ही चाहिए। क्युकी White shirt हर रंग की जींस या टाई से मेल खाती है और साथ ही White shirt को आप हर अवसर में पहन सकते है।


No.12- Question

What color shirt do men look best in?

पुरुषों के ऊपर ये पांच रंग के Shirts सबसे ज्यादा अच्छे लगते है।

  • White shirt (सफेद)
  • Red shirt (लाल)
  • Light green shirt (हल्का हरा)

यह तीनों रंग की Shirt हर स्किन टोन पर आराम से मेल खाजाते है।


No.13- Question

Which colour shirt attracts the most?

अगर आप सबसे ज्यादा “Attractive” रंग की Shirt पहनना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छा रंग लाल है। क्योंकि इस रंग को दुनिया का सबसे “Attractive colour” माना जाता है।


No.14- Question

Which shirt styles are best for formal events?

“Formal event” यानी औपचारिक आयोजनों में आपको हमेशा प्लेन Shirts ही पहनना चाहिए अगर आप स्मार्ट या Stylish दिखना चाहते है तो। और अगर बात करें Shirt के रंग की तो वो इनमे से कोई होनी चाहिए।

  • Black (काला)
  • Grey (ग्रे)
  • White (सफेद)

आप चाहो तो कोई और रंग के Shirt को पहन सकते है लेकिन यह तीन रंग के Shirt सबसे अच्छे रहेंगे।


No.15- Question

Which brands offer the best quality shirts?

सबसे ज्यादा “High quality” वाले Shirts जो-जो कंपनी “Provide” कराती है वो यह है।

  • Arrow Brand Shirt
  • Raymond Brand Shirts
  • Allen Solly Brand Shirts 
  • Levi’s Brand Shirts


No.16- Question

Who should wear slim-fit shirts?

अगर आप Slim-fit shirt पहनना चाहते है तो आपको यह पता होना चाहिए की Slim-fit shirts उन लोगो के लिए है जिनका बॉडी टाइप “Skinny” है यानी वो लोग जो दुबले-पतले है।


No.17- Question

What is premium quality shirt?

“Premium Quality” के Shirt की पहचान करने के लिए आपको ये सारी बाते पता होनी चाहिए।

  • “Premium Quality” की Shirt को उच्च गुणवत्ता की सामग्री से बनाई जाती है।
  • “Premium Quality” की Shirts को हमेशा बेहतर और उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े से बनाया जाता है, जैसे की ( रिंगस्पन कॉटन, कॉम्बेड, जर्सी निट या ऑर्गेनिक कॉटन।)
  • Premium Quality Shirt की सिलाई बहुत ही अच्छी और टाइट होती है, और ऐसी कोई बात नही है की आप उस सिलाई में कोई कमी निकाल सको।


No.18- Question

Which company is best for shirt?

वैसे तो एक अच्छी Shirt खरीदने के लिए कई Brands या Companies है, लेकिन अगर बात करे 2024 में सबसे अच्छी कंपनीयां कौनसी है? तो वो ये रही।

  • Levi’s Brand Shirts
  • Jack and Jones
  • Tommy Hilfiger
  • Arrow Shirt Brand


Conclusion

तो ये थी कुछ “Questions” जिनके जवाब जानना बहुत जरूरी था। और मैने कोशिश किया है की आपके मैक्सिमम सवालों का जवाब दे सकूं, अगर अभी भी आपके कुछ सवाल रह गए हो तो आप प्लीज मुझे कमेंट करे, और आखिर में मैं आपसे क्षमा भी चाहता हु इसलिए कि इस पोस्ट को लिखने में मैने नजाने कितनी गलतियां की होंगी जिसे पढ़ने के वक्त आपको कन्फ्यूजन हुई होगी। खैर आप मुझे माफ भी करिए और अभी आप जो कुछ भी सोच रहे हैं वो मुझे कमेंट भी कर दीजिए।

Shirt Buy Link:-

https://amzn.in/d/07N795Hn


Related Topics

बरसात के मौसम में फैशन करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके लिए यह बहुत ही आसान हो जाएगा

Click:- बरसात की मौसम में भी Style कैसे करे?

अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि आप स्टाइल कैसे करें और आपका आउटफिट कैसा होना चाहिए? तो आप बस इस पोस्ट को एक बार पड़ लीजिए।

Click:- एक ऐसी स्टाईल आइडिया जो आपको “Handsome” और “Attractive” बना देगा।

फैशन करते वक्त आपके हेयर स्टाइल का भी सही होना बहुत ही जरूरी है, लेकिन आपका हेयर स्टाइल तभी सही होगा जब आप अपने हेयर स्टाइल को अपने Faceshape के According रखेंगे।

Click:- Hairstyles for men According to your Faceshape

अब अगर आप स्टाइल के वक्त चश्मा भी पहन लेते है वो भी अपने Faceshape के According तो आपकी स्टाइल तो एक अलग ही ऊंचाई में पहुंच जाएगी।

Sunglasses for men According to your Faceshape 

Leave a Comment